जन वितरण दुकान बंद होने से नाराज सैकड़ों महिला पहुंची प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सौंपा ज्ञापन
भरनो/गुमला: भरनो प्रखण्ड की अमलीय पंचायत के बनटोली गांव की सैकड़ो महिलाओं ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में क्रांति महिला मंडल बनटोली के जन वितरण प्रणाली के दुकान के लाइसेंस को निलंबित किए जाने से हो रही परेशानी के कारण अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम पर आवेदन देते हुए कहा कि क्रांति महिला मंडल गांव में 2009 से बनटोली में जन वितरण का राशन दुकान है सभी लाभुकों को सही तरीके से क्रांति महिला मण्डल राशन दुकान द्वारा राशन दिया जा रहा है राशन देने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती है अभी हमें राशन लेने के लिए अमलिया के सरस्वती महिला मंडल के पास जाना पड़ता है जो हमारे गांव से काफी दूर है इस प्रचंड गर्मी में राशन लेने जाने में काफी मुश्किल होता है और दूरी के कारण से हमारा काफी समय व्यर्थ जाता है बूढ़े व्यक्ति दूर जाकर राशन का उठाव करने में सक्षम नहीं है गांव में राशन मिलने से सभी आसानी से राशन ले लेते थे। क्रांति महिला मंडल समूह के ऊपर में लगाया गया आरोप निराधार है।


मामला कुछ इस प्रकार है 28.4.2025 को अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भरनो के द्वारा क्रांति SHG की जन वितरण प्रणाली दुकान के निलंबन की अनुशंसा की गई थी जिसमें दुकानदार द्वारा अनाज वितरण में लापरवाही और अधिनियम अनीमिता बरतने के मौखिक शिकायत के बाद 11.4.2025 को औचक निरीक्षण के क्रम में दुकान बंद पाया गया था इसके बाद अंचल अधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भरनो के द्वारा निलंबन हेतु अनुशंसा की गई थी निलंबन के बाद नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान सरस्वती SHG को आदेश दिया गया की क्रांति महिला मंडल से अवशेष खाद्यान्न का उठाओ कर नियम संगत वितरण किया जाए। वहीं क्रांति महिला मंडल समूह के सदस्यों ने बतलाया अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 11.4.2025 निरीक्षण करने आए हुए थे उस दिन भी 10:30 बजे तक राशन वितरण किया गया था किंतु बिजली नहीं होने के कारण से पोस मशीन डिस्चार्ज होकर बंद हो गई थी जिसकी सारी विवरण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई थी।

