23.1 C
Ranchi
Thursday, May 1, 2025
spot_img

जमीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत और जनता के मुद्दों को लेकर तेज करें संघर्ष: विधायक भूषण बाड़ा

जमीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत और जनता के मुद्दों को लेकर तेज करें संघर्ष: विधायक भूषण बाड़ा

गुमला सर्किट हाउस में कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न

गुमला : गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक बुधवार को गुमला सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिमडेगा विधायक सह गुमला एवं सिमडेगा जिला प्रभारी माननीय भूषण बाड़ा ने की। बैठक में जिले भर से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष और विंग के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ताकत उसकी जड़ों में है। हमारे कार्यकर्ता, हमारे पंचायत स्तर के प्रतिनिधि, और जनसमस्याओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ही हमें जनता से जोड़े रखती है। हमें जमीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत करना होगा और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज़ करना होगा। विधायक ने विशेष रूप से युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही कहा कि आने वाले समय में पार्टी के हर निर्णय में युवाओं की सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने पंचायतों और प्रखंडों में चल रही समस्याओं की जानकारी भी ली और कहा कि हर स्तर पर संवाद और समाधान की प्रक्रिया को गति दी जाएगी। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी रणनीति, पंचायत स्तरीय मुद्दे और जनता से जुड़ाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीति और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूती मिले।

बैठक में ये भी थे शामिल-जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, विधायक प्रतिनिधि मनीष साहू (हिंदुस्तान), पुरुषोत्तम कुजूर, सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष आज़ाद अंसारी, जस्टिन बाड़ा, निरंजन बाड़ा, क्यूब अंसारी, रिज़वान अंसारी, कलाम आलम, रोहित उरांव, मोहम्मद फिरोज, मो. राजन, जितेन्द्र लोहरा, साहेब वाशिम, मो. मुख्तार आलम, ज्योति कुजूर, शेख गयासुद्दीन, अगस्टिन टोप्पो, अभय टोप्पो, अहमद राजा, ईश्वर कुजूर, बर्नाड टोप्पो, जागेश्वर बड़ा, टेलेस्फोर असुर, वाल्टर बाखला, प्रदीप मिंज, सचिन एक्का, एलेन पंकज टोप्पो, किशोर दास, इमामुद्दीन खान, अमृत किंडो, संजय गोप, क्रिस्टीना तिर्की, सुनीता तिर्की सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles