चीक बड़ाईक उत्थान समिति गुमला का एक दिवसीय युवा सम्मेलन सह- होली मिलन समारोह का आयोजन।
गुमला : गुमला जिला मुख्यालय के नगर भवन में एक दिवसीय युवा सम्मेलन सह- होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन। समूचे झारखंड से जूटे चिक बड़ाइक समाज के दिग्गज। मुख्य अतिथि मेघू बड़ाइक,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप बड़ाईक एवम अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ। पारंपरिक नृत्य तथा अंग वस्त्र देकर अतिथियों का किया गया स्वागत। मुख्य रूप से समाज के पिछड़े हुए लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में युवक युवक युवातियों जोड़ते हुए आर्थिक सशक्त बनाने के लिए किया गया प्रेरित। समाज में फैली कुरीतियों को भी रोकने के उद्देश्य से दहेज उत्पीड़न,अंतर जातीय विवाह जैसे कई मुद्दों पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष जुगल किशोर बड़ाईक के द्वारा स्वागत भाषण में कई मुद्दों को रखा..
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा कई बातों को समाज के लोगों के समक्ष रखी गई तथा शिक्षा के महत्व के बारे में विशेष प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विशेष सचिव झारखंड सरकार मेघु बड़ाईक, श्रीमती सुषमा बड़ाईक अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप बड़ाईक, अध्यक्ष चिक बड़ाईक उत्थान समिति डॉ अनिल बड़ाईक, नंदलाल बड़ाईक कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय सचिव बड़ाईक महासभा सुबोध बड़ाईक, प्रभु दयाल बड़ाईक, मनोज बड़ाईक, भूपेंद्र बड़ाईक, रामप्रसाद बड़ाईक, राजन बड़ाईक आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से युवा समिति गुमला के अध्यक्ष राहुल बड़ाईक, महासचिव आनंद बड़ाईक, कोषाध्यक्ष मनसाय बड़ाईक एवम समिति के सदस्यों योगदान सराहनीय रहा।




