विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने किया समीक्षा बैठक कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
भरनो/गुमला : भरनो प्रखण्ड कार्यालय सभागार में दिन सोमवार को माननीय विधायक जिग्गा सुसारण होरो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी करंज आशीष केसरी, सहित मनरेगा,अंचल कर्मी, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जेएसएलपीस, सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वही माननीय विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने सभी विभागों से क्रमवार समीक्षा कर विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कीए एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहे गरीब व्यक्तियों का काम को प्राथमिकता देकर करना होगा, बैंक कर्मियों का व्यवहार आम जनता के प्रति ठीक नहीं है जिसकी शिकायत मुझे प्राप्त होती है इसे तत्काल ठीक करना होगा। शिक्षक अगर स्कूल में नहीं मिलेंगे तो संबंधित पदाधिकारी पर मैं कार्रवाई करूंगा, स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश हुए देते हुए कहे की सभी डॉक्टर समय पर अस्पताल पहुंचे एवं लोगों का इलाज अच्छे से करें, पेयजल विभाग के जेई को प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए हर घर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहें की गरीब व्यक्तियों को पानी,बिजली, अबुवा आवास, शिक्षा से जोड़ते हुए लाभकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करें । माननीय विधायक जिग्गा सुसारण होरो का प्रोटोकॉल के तहत स्वागत नहीं हुआ जिसके वजह से नाराज दिखे। मौके पर – झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राम कृष्ण ओहदार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम केरकेट्टा, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी अमरेश नारायण सिन्हा, जेएसएलपीएस बीपीएम निल कच्छप, बिटिएम शशि रमा खलखो,डॉ सीमा प्रकाश,पंचायत,समित सदस्य जहांगीर आलम,मुखिया सुकेश उरांव, एस आई मंटू चौधरी, जयराम उराव, राजेंद्र उरांव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें है।
