मासिक समीक्षा बैठक की गई आयोजित क्रमवार सभी विभागों की समीक्षा की गई
भरनो/गुमला : प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड के सभी विभागो के कर्मी एवम पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में बढ़ते गर्मी प्रकोप को देखते हुए जल संकट के समाधान के लिए प्रखण्ड कार्यालय में कण्ट्रोल रूम शुरू किया गया है। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवम स्कूल में जल की बेवस्था करने का निर्देश दिए और साथ ही सिकल सेल बीमारी से पीड़ित मरीज दिव्यांगता की श्रेणी में आने का जानकारी दीए साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली पारिवारिक लाभ से लाभुक को जोड़ने का निर्देश दिए। वहीं प्रखण्ड प्रमुख पारस नाथ उरांव क्रम वार सभी विभागों का समीक्षा किए तथा उचित निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने विगत 3 माह से भरनो प्रखंड में आधार सुधार तथा नया पंजीकरण कार्य नहीं होने की बात को बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखें और जल्द से जल्द भरनो प्रखंड में आधार पंजीकरण का कार्य शुरू करने के लिए आग्रह किए जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड निर्माण संबंधी सूचना भी लिए जिसके जवाब में आपूर्ति विभाग के कर्मी ने बतलाया कि 442 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है 200 कार्ड का आवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में है अप्रूवल नहीं मिला है प्रखण्ड के आताकोरा गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए जीर्णोद्धार की मांग रखी गई। मौके पर प्रभारी डॉक्टर जाहिद अख्तर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम केरकेट्टा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेश नारायण सिन्हा,डॉ विजय भारती,जेएसएलपीएस बीपीएम निल कच्छप,बिटिएम शशि रामा खलखो, बीपीएम सूरज लकड़ा, बीपीआरओ बासदेव राय, पंचायत समिति सदस्य बिरसा उरांव,सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।

