करंज थाना प्रभारी ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान…
भरनो करंज : करंज थाना प्रभारी आशीष केसरी के नेतृत्व में सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस निमित थाना प्रभारी करंज ने बतलाया की ग्राम लोंडरा एवम मालादोंन उक्त दोनों गांव में ग्रामीणों के साथ में बैठक कर डायन प्रथा,मानव तस्करी,साइबर् अपराध,सड़क सुरक्षा, नशा पान,डिजिटल अरेस्ट,अफीम की खेती रोकथाम हेतु,अफवाह से बचाव, इमरजेंसी सेवा डायल 112 एवम कई अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। लगातार क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बैठक होने से ग्रामीण क्षेत्र की परिवेश में बदलाव हो रहा है। तथा लोग साइबर अपराध, मानव तस्करी,बाल विवाह जैसे मुद्दों पर लोग जागरुक हो रहे हैं। तथा प्रशासन की मदद ले रहे हैं इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव हो रहा।
सशक्त समाज निर्माण में यह महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है। मौके पर ग्रामीणों के अलावा करंज थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
