प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
मध्यान भोजन बनाने वाली रसोईया की कुकिंग स्किल को निखरने हेतु शिक्षा विभाग की खास पहल.
गुमला भरनो : भरनो प्रखंड मुख्यालय के राजकीय बालक मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाली 14 रसोईया प्रतिभागियों ने भाग लिया। तथा प्रतिभागियों के द्वारा तरह-तरह के पकवान बनाए गए थे जिसको प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराव, डॉ आनंद लाल, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, बीआरपी समीम एज़ाज बीपीओ सूरज लकड़ा ने मानक के अनुसार प्रतिभागियों को नंबर प्रदान किया। जिसमें प्रथम स्थान मनीला देवी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हारो एवं द्वितीय स्थान मंजू देवी नव प्राथमिक विद्यालय नदी टोली को मिला। प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराव, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा,डॉ आनंद लाल के द्वारा संयुक्त रूप से दोनों विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । दोनों विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगी। मौके पर सीआरपी नूर एहसान, सीआरपी विजय कुमार, शिक्षक संभू केसरी सहित कई शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे।




