बैक टू स्कूल कैंपेन का 16 दिवसीय कार्यक्रम 2025 “स्कूल रुआर”का हुआ शुभारंभ…
भरनो/गुमला: भरनो प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में दिन बुधवार को स्कूल रूआर, 2025 कार्यक्रम शुरुआत अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम, बीआरपी समीम एजाज, बिपिओ सूरज लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किए। बैक टू स्कूल कैंपेन (रूआर-2025) अभियान के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन के अंतर्गत अभियान चलाकर स्कूल से बाहर रह गये शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। जिसके लिए विद्यालय स्तर पर 16 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया-जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय आने वाले 10 छात्रों को फूल देकर शिक्षकों द्वारा स्वागत किया जाना, विद्यालय प्रबंधन समिति माता समिति की बैठक कर लगातार अनुपस्थित वाले छात्रों को चिन्हित करने एवम आंगनबाड़ी केंद्र से प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना, विद्यालय में कक्षावार बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नति की समीक्षा करना, किसी कारणवश पिछली कक्षा में प्रोन्नत नहीं होने वाले छात्रों की सूची तैयार करना एवं विद्यालय में ठहराव बनाए रखने हेतु माता-पिता से संपर्क बना कर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रखण्ड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक के साथ में बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ सूरज लकड़ा, बीआरपी समीम एजाज, अर्जुन केशरी सहित, प्रधनाध्यापिका बरदानी टोप्पो, प्रधानाध्यापक बलवीर, सीआरपी नूर एहसान, सीआरपी शाहीन परवीन,सभी विद्यालय के एचएम,आरती देव,एवम शिक्षा विभाग के सभी कर्मी उपस्थित रहें।




